HEADLINES


More

Hooda के खिलाफ बयान देना पड़ा भारी कांग्रेस नेता बाल मुकुंद शर्मा को

Posted by : pramod goyal on : Monday, 11 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रवक्ता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कांग्रेस नेता बाल मुकुंद शर्मा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके बाद से ये चर्चाएं शुरू हो गई है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ बयानबाजी के चलते बाल मुकुंद पर यह कार्रवाई की गई है। 


दरअसल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान की इस कार्रवाई का एक लेटर सामने आया है। जिसमें मुकुंद शर्मा से कहा गया है कि आप पिछले कुछ दिनों से प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपने आपको कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बता कर डिबेट आदि में हिस्सा ले रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत जाकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि आप न तो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता है और न ही आपको पार्टी में कोई अन्य जिम्मेदारी दी गई है। आपकी ओर से की जा रही अनर्गल बयानबाजी से न केवल पार्टी की छवि धूमिल हुई है, बल्कि आपका यह कृत्य पार्टी संविधान की घोर उल्लंघन की श्रेणी में भी आता है। आपके इस पार्टी विरोधी आचरण के चलते आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 सालों के लिए तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। 

इसके बाद पत्र में लिखा है कि आपको चेतावनी दी जाती है कि अगर आपने भविष्य में अपने आपको पार्टी प्रवक्ता या किसी अन्य पद का हवाला देकर किसी डिबेट में हिस्सा लिया या प्रेस में कोई बयान जारी किया तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  गौर रहे कि 8 नवंबर को बाल मुकुंद शर्मा ने दावा किया था कि इस बार भूपेंद्र हुड्डा नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे। जिसके दो दिन बाद ही उन पर कार्रवाई हो गई है और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। वहीं इस मामले में अभी बाल मुकुंद शर्मा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

No comments :

Leave a Reply