//# Adsense Code Here #//
15वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को सत्र की जानकारी दी है। यह सत्र तीन दिन का होगा। तीन दिन चलने वाले इस सत्र के दौरान 13 व 14 नवंबर और को दो बैठकों के बाद तीसरी बैठक 18 नवंबर को होगी। दरअसल 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 16 व 17 को शनिवार-रविवार के कारण अवकाश रहेगा।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है कि 13, 14 और 18 नवंबर को विधानसभा सत्र होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी। सत्र के दौरान कुछ बिल भी आएंगे। अगर आवश्यकता पड़ी तो सेशन को बढ़ाया भी जा सकता है।
No comments :