//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-20 नवम्बर -
बढते वायु प्रदूषण मध्य नजर रखते हुए केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में Graded Response Action PIan (GRAP) IV लागू हो चुका है। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के द्वारा यातायात पुलिस को GRAP-IV की उलघंना करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है। जिसके चलते फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा GRAP-IV की उल्लंघना के संबंध में कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि GRAP-IV के नियमों की अवेह्लना करने वाले वाहनों के विरुद्ध फरीदाबाद यातायात पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 19 नवम्बर को कार्रवाई करते हुए 68 ऐसे वाहनो के चालान किए गए है, जिनके द्वारा GRAP-IV के नियमों की पालना नही की गई है। इसके अलाव लाइन चेंज का भी यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 490 वाहनों के चालान काटे गए है।
No comments :