हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने देर रात बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री ने खुद कैबिनेट के साथ फिल्म देखने के बाद लिया है।
फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं से एक घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया है।
सीएम ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म में मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभालने की कोशिख की है। इस फिल्म को देखने को बाद लोगों को समझना चाहिए कि किस तरह से अपने स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने राजनीति की। वहीं इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ित लोगों को भी अपनी बात कहने का अवसर मिला है
No comments :