HEADLINES


More

डीसी ने गौशाला के उत्थान को लेकर ली बैठक

Posted by : pramod goyal on : Friday, 29 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 नवंबर।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सामाजिक सहभागिता के साथ गौशाला में गौ वंश की सेवा की जा रही है। कॉरपोरेट कंपनी प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि इस पुनीत अभियान में सीएसआर फंड के माध्यम से अपना दायित्व निभाएं। गोवंश के लिए प्रशासन समय समय पर कॉरपोरेट कंपनियों के माध्यम से सीएसआर फंड से गौशाला निर्माण उसकी देखरेख पर भी कार्य करा रहा है। डीसी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कॉरपोरेट कंपनियों के अधिकारियों के साथ गौशाला के संबंध में समीक्षा बैठक की।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि गांव भूपानी में गौशाला के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है। गौशालाओं का प्रबंधन और संचालन प्रशासन स्तर परस्वयं सहायता समूहों के माध्यम से या सीएसआर के तहत आने वाली कंपनियों की मदद से ही किया जा सकता है। डीसी ने कहा कि जिला फरीदाबाद में कई गौशाला है लेकिन अधिकतर में गौ वंश की संख्या ज्यादा हो गयी है जिसके लिए गांव भूपानी में नई गौशाला की जगह चिन्हित कर ली गयी है ताकि सड़कों पर घूम रही गाय को इस गौशाला में ले जाया जा सके। गौशाला में गौ वंश की पूर्ण रूप से देखभाल की जा सके इसके लिए जिले में कई ऐसी कंपनियां तथा कारपोरेट कार्यालय हैं जो जिला प्रशासन का सीएसआर के जरिए समय समय पर सहयोग करते हैं। इसी के चलते भूपानी में गौशाला के लिए चिन्हित जगह पर गायों और स्ट्रीट डॉग के लिए दो-दो एम्बुलेंस सीएसआर फंड से देने के लिए कॉरपोरेट कंपनियों के अधिकारियों से कहा गया।

बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिलएसडीएम शिखा सहित कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधगण मौजूद रहे। 


No comments :

Leave a Reply