HEADLINES


More

महायुति की दोनों बैठकें रद्द, एकनाथ शिंदे अपने गांव के लिए निकले

Posted by : pramod goyal on : Friday, 29 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मुंबई:

क्‍या महाराष्‍ट्र में महायुति में सबकुछ ठीक है...? ये सवाल इसलिए क्‍योंकि अभी तक महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री कौन होगा, ये तय नहीं हो पाया है. मुंबई में आज होने वाली महायुति की दोनों बैठकें रद्द हो गई हैं, क्‍यों पता नहीं! महायुति की बैठक आज मुंबई में होनेवाली थी, वो रद्द कर दी गई है. इसके अलावा, आज होने वाली शिवसेना विधायकों की बैठक भी रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आज होने वाली दोनों बैठकें दो दिन बाद होंगी. खबर है कि महायुति की बैठक नहीं होगी, क्योंकि एकनाथ शिंदे सातारा स्थित अपने गांव जाने वाले हैं. 


सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पदों पर तो आम सहमति है, लेकिन कुछ मंत्री पदों का आवंटन अभी भी अनसुलझा है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि दो डिप्टी सीएम के साथ एक मुख्यमंत्री का मौजूदा फॉर्मूला संभवतः जारी रहेगा,  लेकिन कथिततौर पर एकनाथ शिंदे डिप्टी की भूमिका के इच्छुक नहीं हैं. विधायक और शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा, "उनके(एकनाथ शिंदे) उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है. यह उस व्यक्ति को शोभा नहीं देता जो पहले ही मुख्यमंत्री रह चुका है." भाजपा के पास गृह विभाग और अजित पवार की पार्टी राकांपा के पास वित्त विभाग रहने की संभावना है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शहरी विकास और सार्वजनिक निर्माण विभाग मिलने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि भाजपा को 22 कैबिनेट मंत्री पद मिलने की संभावना है, जबकि शिवसेना और राकांपा को क्रमश: 12 और 9 विभाग मिल सकते हैं.

No comments :

Leave a Reply