HEADLINES


More

बेरोजगारी भत्ते हेतु करें ऑनलाइन आवेदन: डीसी

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 28 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद28 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार निदेशालय हरियाणा की सक्षम युवा योजना-2016 के अन्तगर्त बेरोजगार युवाओं को मानदेय का कार्य उपलब्ध करवाया जाता है। मानदेय के रूप में 6000 रुपए अधिकतम प्रतिमाह (60 रुपए प्रति घंटा अधिकतम 100 घंटे) तथा बेरोजगारी भत्ते के रूप में स्नातकोत्तर 3000 रुपएस्नातक-1500 रुपए12वीं पास-900 रुपए है। सक्षम युवा योजना-2016 के पंजीकरण हेतू www.hreyahs.gov.in पर विस्तृत जानका


री प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करवायें।

आवेदन करने की शर्तें निम्न प्रकार से हैं:-   

डीसी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत स्नातकोत्तर/ स्नातक तथा 12वीं पास प्रार्थियों को अपना नाम रजिस्टर करवाना होता है जिसकी शर्तें निम्न प्रकार से हैः-आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिएआवेदक किसी भी सरकारी/गैर सरकारी नौकरी में न होआवेदक किसी भी तरह के रोजगार जैसे-सार्वजनिक/निजी क्षेत्र/अर्ध सरकारी और स्व-रोजगार में शामिल नहीं होना चाहिएआवेदक की पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिएआवेदक की आयु 18 से 35 अथवा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिएआवेदक रेगुलर पढ़ाई न करता होआवेदक सरकारी नौकरी से बरखास्त नहीं होना चाहिए। आवेदक हरियाणाचंडीगढ़दिल्ली पंजाबी व पटियाला विश्वविद्यालय व एचबीएसई (HBSE), सीबीएसई (CBSE) व आईसीएसई (ICSE) से मान्यता प्राप्त संस्थानों से पढ़ा लिखा हो जो हरियाणाचंडीगढ़ व दिल्ली में स्थित हो।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उपरोक्त से सम्बंधित किसी भी जानकारी हेतु सेक्टर-12 में मिनी सचिवालय के कमरा नंबर 508-509 स्थित मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद में जाकर या दूरभाष नंबर 0129-2299958 पर संपर्क कर सकते हैं।



No comments :

Leave a Reply