HEADLINES


More

संविधान दिवस पर संविधान की हज़ार पुस्तकें वितरित कर समाज को किया गया जागरूक- डॉ.मोहन तिवारी

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 28 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। शहर सेक्टर 12 फरीदाबाद के रहने वाले बाल युवा नारी जागृति मंच के सचिव, विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी को संविधान दिवस पर पूर्व उप जिलाधिकारी चोखे लाल ने संविधान की पुस्तकें भेंट कर


उन्हे सम्मानित किया है। समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी ने संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित सविधान दिवस कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत किए। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में प्रमुख रूप से विभिन्न सामाजिक संगठनों में समता फाउंडेशन, बाल युवा नारी जागृति मंच,अखंड भारत उत्थान महासंघ, सम्पूर्ण अंबेडकर समिति, प्रकृति भक्त फाउंडेशन, कुशवाहा मानवता विकास संघ, लखी शाह बंजारा समाज आदि के सौजन्य से हुए संविधान सम्मान यात्रा एवं संविधान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   

      संविधान दिवस के मौके पर समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना होता है। उन्होंने कहा की संविधान मेरी शान है देशभक्ति मेरी पहचान है, हर घर संविधान घर-घर संविधान होना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा की 75वें संविधान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम मे आए लोगों को एक हज़ार संविधान की पुस्तकें वितरित कर संविधान की बारे में लोगों को जागरूक किया गया। 
   समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की संविधान दिवस पर संविधान की पुस्तकें वितरित करना ऐसी अनूठी पहल हम सभी समाजसेवी ने मिलकर की है, ताकि समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी आए दिन समाज में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मानित किए जाते रहे है। अभी हाल ही में डॉ.मोहन तिवारी को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक व इनकम टैक्स कमिश्नर रैंक के अधिकारी तथा भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी दिल्ली के डायरेक्टर, महान कलमकार,कवि, दिल्ली पुलिस के पदाधिकारियो, दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि आदि के मौजूदगी में उन्हें सम्मानित किया गया है। समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी को समाज में उत्कृष्ट कार्यों को लेकर आए दिन सम्मानित किया जाता रहता है।

No comments :

Leave a Reply