हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु नानक देव जी के 555वें जयंती के अवसर पर आज 15 नवंबर शुक्रवार को पंचकूला में गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में मत्था टेक कर गुरु नानक जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। गुरु नानक जयंती के अवसर पर सीएम सैनी ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें करोड़ों रुपये की बोनस राशि दी गई है। सैनी सरकार ने आढ़तियों के कमीशन को भी बढ़ाया गया है
मौसम की मार की वजह किसानों की फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। सैनी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए करीब 2 लाख 62 हजार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि की सहायता प्रदान की है। सैनी सरकार का कहना है कि शेष राशि को भी जल्द जारी कर दी जाएगी। राज्य सरकार वित्तीय बोझ को कम करने के लिए किसानों को 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस की सहायता दी है।
सीएम सैनी का कहना है कि किसानों को वॉट्सऐप पर 40 लाख मृदा सेहत कार्ड बांटने की शुरुआत भी कर दी गई है। किसानों को अब उनके फोन पर ही मिट्टी गुणवत्ता और कमियों के बारे में पता चल जाएगा। सैनी ने विवादों से समाधान योजना (VSSS-2024) की भी शुरुआत कर दी है, यह योजना 15 नवंबर से अगले 6 महिने तक लागू रहेगी। सैनी सरकार ने आढ़तियों का कमीशन 46 रुपए प्रति क्विंटल से 55 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।
सीएम सैनी का कहना है कि 2005 से 2014 तक किसानों को फसल में जितना नुकसान हुआ है, उसके आधार पर किसानों को सरकार ने 1158 करोड़ रुपए की राशि दे दी गई है, जबकि वर्तमान सरकार ने 2014 से अब तक हुए किसानों की नुकसान की भरपाई के लिए 14,860.29 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।
सीएम सैनी ने प्राकृतिक खेती योजना से लोगों को जुड़ने के लिए कहा है, सैनी का कहना है कि अब तक 23,776 किसानों ने इस योजना के पंजीकरण करवा चुके हैं। सैनी ने कहा कि हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है, राज्य सरकार चालू खरीफ सीजन में धान और बाजरे के हर दाने की खरीद MSP पर कर रही है।
No comments :