//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 15 नवंबर सैंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) जिला फरीदाबाद, के सैकड़ो कार्यकर्ता आगामी 26 नवंबर को सैक्टर 12 में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेंगे। यह प्रदर्शन विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद के बैनर तले होगा । यह फैसला आज सीटू कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड जिला प्रधान निरंतर पराशर ने की जबकि कार्यवाही का संचालन जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। जिला सचिव ने बताया कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। खाने पीने की वस्तुओं, और
सीजनल सब्जीयों की
कीमतें रोज बढ़ती जा रही हैं। किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए डीएबी और यूरिया खाद्य नहीं मिलता है। कारखाने में काम करने वाले मजदूरों को मालिक न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे रहे हैं। श्रम कानूनों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन हो रहा है। फैक्ट्री में रेगुलर वर्करों को काम से निकाला जा रहा है। उनकी जगह ठेके पर वर्कर लगाए जा रहे हैं। ताकि उन्हें किसी प्रकार की भी सुविधा नहीं देनी पड़े। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से हरियाणा में न्यूनतम वेतन में संशोधन नहीं हुआ है। आज की बैठक में सीटू की कैशियर सुधा, आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान हेमलता, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान देवी राम, जिला सचिव दिनेश पाली, आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की जिला प्रधान मालवती, सीटू जिला कमेटी सदस्य सविता, जिला कमेटी के सह सचिव वीरेंद्र पाल, के पी सिंह ने भी ने अपने विचार रखे।
No comments :