HEADLINES


More

हरियाणा बीजेपी संगठन में हो सकता है बड़ा बदलाव

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 12 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा बीजेपी में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खबर है कि जो नेता पद लेकर फील्ड में एक्टिव नहीं है और घर में बैठे हुए हैं। उन्हें हटाया जा सकता है और उनकी जगह एक्टिव कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा सकता है। इसकी रिपोर्ट प्रदेश ईकाई ने शीर्ष नेतृत्व को भेज दी है।

बीजेपी ने हार के कारण जानने के लिए सर्वे किया। जिसमें प्रदेश भाजपा इकाई ने हारे हुए कैंडिडेट, जिलाध्यक्षों, कार्यकर्ताओं समेत आरएसएस पदाधिकारियों से भी फीडबैक लिया। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई और इस रिपोर्ट को शीर्ष नेतृत्व को सौंप दिया गया। जिसके आधार पर प्रदेश संगठन में बदलाव किया जाएगा। कहा जा रहा है कि प्रदेश में संगठन के बदलाव के साथ ही जिलाध्यक्ष से लेकर जिला इकाई तक में बदलाव किए जाएंगे। इस बदलाव में आरएसएस का फीडबैक ज्यादा अहम माना जाएगा।

खबरों की मानें, तो बीजेपी में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण भी हार का एक कारण बना है। बीजेपी नेताओं को फीडबैक मिला है कि स्थानीय नेताओं की उपेक्षा भी हार की वजह रही और इससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गलत मैसेज गया और नाराज होकर कार्यकर्ता फील्ड में एक्टिव होने की बजाय निष्क्रिय होकर अपने घरों में बैठ गए। रिपोर्ट में इस कारण का भी जिक्र किया गया है। 


No comments :

Leave a Reply