//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 27 नवम्बर - गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुखराम उर्फ लड्डू और कृष्ण का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल के गांव बढराम के रहने वाले है। आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। दोनों नीमका जेल में ATM कार्ड बदलकर ठगी के मामले में जेल में बंद था। आरोपी ने जून माह में जनक हास्पीटल के सामने बैक ऑफ बरौदा इन्द्रा कामपलेक्स में फरीदाबाद के रहने वाले अरुण झा वासी गाँव गढी मुजफ्फरपुर बिहार हाल खेडीपुल के साथ ATM कार्ड बदलकर 55000/-रु की ठगी की थी। जिसका मामला थाना खेडीपुल में दर्ज है। आरोपी की पहचान CCTV कैमरो से हुई थी। मामले का खुलासा थाना सेक्टर-8 के मामले में हुआ था। आरोपी सुखराम से पूछताछ के दौरान 5000/-रु तथा आरोपी कृष्णा से 4000/-रु बरामद हुए है।
No comments :