//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 27 नवम्बर - 25/26 नवम्बर की रात के समय सेक्टर 28 फरीदाबाद सड़क पर एक कार सवार ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार गिर गया। जिसकी मदद के लिए वहा मौके पर मौजूद रिंकू और मनोज गए। गाडी में सवार दोनों लडको ने उनके साथ झगडा शुरु कर दिया। झगडे में एक लडके ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार से जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जो गोली रिंकू के कान में छेद करते हुए नि
कल गई। जिसपर थाना सेक्टर-31 में मामला दर्ज किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त अपराध के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने दोनों आरोपियो को 26 नवम्बर को शाम करीब 6.00 बजे में गोवर्धन उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद ने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी INSP. अनिल कुमार, SI विजय कुमार , SI अश्वनी, HC संदीप, HC अनिल कुमार, HC संदीप कुमार, EHC अनिल, HC संदीप, सिपाही मोहित , सिपाही समशेर , सिपाही संदीप टीम ने आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत गोवर्धन उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पुनीत और सुरजीत का नाम शामिल है। आरोपी पुनीत मूल रुप से वृन्दावन , मथुरा उत्तर प्रदेश हाल सेक्टर-31 फरीदाबाद, आरोपी सुरजीत मूल रुप से गाँव बयासी जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल गाँव एत्मादपुर पल्ला , फरीदाबाद में रह रहा है।
No comments :