//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की टीमों ने 25 नवम्बर को कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों से जुआ खेलने व खिलाने वाले 09 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनुज, दीपक वासी भारत कालोनी, फरुक अहमद, तहिर, बरिश गांव खन्दावाली, मेहराज वासी गाँव बुगराशी जिला बुलन्दशहर उतरप्रदेश हाल गाँव कैली थाना सैक्टर
-58, मुस्कीम, अजरुद्दीन व इरशाद वासी गांव धौज मौहल्ला ईरानी फरीदाबाद का नाम शामिल है। आरोपियों से मौके पर 37970/-₹ नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ खेलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की गई।
No comments :