HEADLINES


More

9 से 11 दिसंबर को आयोजित होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव: नगराधीश

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 27 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 27 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नगराधीश अंकित कुमार ने आगामी जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2024 के लिए हवनसांस्कृतिक कार्यक्रमोंसेमिनारझांकियों सहित तमाम तैयारियां को लेकर अधिकारियोंसामाजिकधार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की।

नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि आगामी 09 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह महोत्सव एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटरसेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रदर्शनीसेमिनार व नगर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।

बैठक के दौरान नगराधीश ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें गीता महोत्सव स्थल व शोभा यात्रा के मार्ग पर साफ-सफाईपेयजल सप्लाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी सामाजिक-धार्मिक मिलकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें तथा आमजन को भी अधिक से अधिक संख्या में गीता जयंती महोत्सव से जोड़ने में सहभागी बनें।


बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजएसडीएम बड़खल अमित मानआरटीए सचिव मुनीश सहगलएसीपी राजीव कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी और विभिन्न समाजिकधार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply