//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 14 नवम्बर 2024
• 11 नवम्बर को साधना वासी सेक्टर-88 फरीदा
बाद ने थाना BPTP में शिकायत देकर बतलाया कि उसकी SALON की दुकान है जिसपर मोहम्मद साजिद (20) वासी गाँव सरस्वा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश नौकरी करता था। जिसने पिछले 90 दिन में दुकान के कैश काउंटर से करीब 1,00,000/-रु की चोरी कर लिए है। जिसपर थाना BPTP में मामला पंजीकृत किया गया।
बाद ने थाना BPTP में शिकायत देकर बतलाया कि उसकी SALON की दुकान है जिसपर मोहम्मद साजिद (20) वासी गाँव सरस्वा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश नौकरी करता था। जिसने पिछले 90 दिन में दुकान के कैश काउंटर से करीब 1,00,000/-रु की चोरी कर लिए है। जिसपर थाना BPTP में मामला पंजीकृत किया गया।
• मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने 13 नवम्बर को आरोपी मोहम्मद साजिद को चांदी वाला बाग चौक खेडीपुल से गिरफ्तार किया है।
• पूछताछ पर आरोपी ने बतलाया कि वह पिछले करीब 1 साल से SALON की दुकान पर नौकरी कर रहा था। उसने SALON की दुकान से धीरे-धीरे करके लगभग एक लाख रुपए चोरी किए थे। आरोपी ने अपने घर भारत कॉलोनी खेड़ीपुल से चोरी के 70000/-रु नगद बरामद कराए है। बाकी के पैसे खर्च कर दिए।
• जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :