//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 14 नवम्बर - 10 नवम्बर को पप्पु पुत्र सोहन पाल वासी कल्याणपुरी NIT-3 ने थाना SGM नगर में शिकायत दी कि उसकी कल्याणपुरी NIT-3 में स्क्रेप प्लास्टिक कट्टे की दुकान है तथा दुकान के साथ ही घर है, 9/10 नवम्बर की रात कोई नामालूम व्यक्ति उसके घर/दुकान से एक जोडी चांदी के पाजेब (400 ग्राम), चांदी के कमरबंद(400 ग्राम), 185000/-रु नगद तथा CCTV कैमरे की
DVR चोरी करके ले गया। जिसपर थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
• मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने 13 नवम्बर को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर 3 नम्बर मस्जिद चौक नेहरु कॉलोनी से आरोपी दिलीप (28) को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलीप कल्याणपुरी एसजीएम नगर फरीदाबाद का रहने वाला है।
• आरोपी ने कल्याणपुरी SGM में एक कमरा किराए पर ले रखा था जिससे एक जोड़ी पाजेब चांदी वजन 400 ग्राम, एक कमरबंद चांदी वजन 400 ग्राम व 125000 रुपए नगद बरामद कराए है। बाकी के पैसे आरोपी ने खर्च कर दिए।
• आरोपी पर पूर्व में भी घरों में चोरी के 2 व NDPS Act का 1 मामला दर्ज है। आरोपी चोरी के मामले में 30 अक्टूबर को जमानत पर आया है और आते ही उपरोक्त चोरी को अंजाम दिया है।
• माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।
No comments :