HEADLINES


More

हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद का 12 वां सर्कल कबड्डी कप 15 को

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 14 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 14 नवम्बर । हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद द्वारा 12 वां सर्कल कबड्डी कप शुक्रवार 15 नवम्बर को तथा 18 वां धाकड़ हरियाणवीं रागनी कम्पीटिशन शनिवार 16 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया, प्रधान महेश श्योकंद, महासचिव देवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय दहिया ने बताया कि हरियाणा युवा संघ प्रत्येक वर्ष सर्कल कबड्डी कप का आयोजन करता आ रहा है। इस बार 12वां सर्कल कबड्डी कप दशहरा मैदान फरीदाबाद में शुक्रवार 15 नवम्बर को सुबह 9 बजे हवन के बाद प्रारंभ होगा। इस सर्कल कबड्डी क


प में पहला ईनाम 1 लाख 1 हजार रूपए का, दूसरा ईनाम 71000 रूपए का, तीसरा ईनाम 41000 रूप का, चौथा ईनाम 21 हजार रूपए का रखा गया है। क्वार्टर फाईनल में हारने वाली टीमों को 5100-5100 रूपए दिए जायेगें।

वहीं बैस्ट रैडर व बैस्ट कैचर को मोटरसाईकिल भेंट की जाएगी। इस बार हरियाणा एवं पंजाब की लड़कियों का एक मैच ओपन का होगा। जिसमें पहला ईनाम 31 हजार व दूसरा ईनाम 21 हजार का रखा गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंशा ग्रुप के चेयरमैन नरेश मलिक, विशेष अतिथि के रूप में फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओ.पी. नरवाल, अध्यक्ष पूर्व कबड्डी खिलाड़ी नवदीप टूल्स के एम.डी. चौ. वेदपाल दलाल, विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में डीएचबीवीएल के एसई चौ. जितेन्द्र ढुल तथा समारोह उद्घाटनकर्ता के रूप में कालिया ट्रेडिंग कम्पनी के चौ. बलवान कालिया व चौ. विजय पहलवान के अलावा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में चौ. विरेन्द्र दहिया, चौ. धर्मेन्द्र रूहिल, चौ. रामकरण मलिक तथा शमशेर सिंह राणा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगें।
हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया ने बताया कि 18वां धाकड़ हरियाणवी रागनी कम्पीटिशन शनिवार 16 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से शुरू होगा। इसमें मुख्य रूप से हरियाणवीं कलाकार अपनी रागनियों के माध्यम से श्रोताओं को गुदगुदायगें।
इस अवसर हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया, प्रधान महेश श्योकंद, महासचिव देवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय दहिया, जीतू पहलवान, संदीप पहल, अरुण दहिया ने दशहरा मैदान एनआईटी में पहुंच कर तैयारियों का जायजा भी लिया।

No comments :

Leave a Reply