HEADLINES


More

हत्या के प्रयास के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-65 ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Friday, 29 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 29 नवम्बर - थाना सदर बल्लबगढ़ में अमित कुमार वासी सोतई द्वारा दी गई अपनी शिकायत में बतलाया कि  22 मई को वह अपने छोटे मनीष और मामा के लडके भारत के साथ मोटरसाइकिल पर बल्लबगढ़ से आ रहे थे। बाइक को भारत चला रहा था रास्ते में IMT में एक सफेद रंग की कार तेजी आई और गाडी को मोटरसाइकिल की बराबर में लगा कर


टक्कर मारी, गाडी को दिवेश चला रहा था। गाड़ी से अंकित निकलकर आया और उसके हाथ में चोट मारी। जिसपर भारत ने वहां से बाइक भगा दी और सीधी मच्छगर आईएमटी धनखड कॉलोनी में ले गया, वहां पर आरोपी कान्हा गाडी SWIFT सफेद रंग लेकर खडा था जिसने मोटरसाइकिल के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और हमारा पिछा कर रहे दिवेश वैगरा ने पिछे से अपनी कार से हमारी मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगने पर भारत और मनीष वहां से भाग गए इसके बाद दिवेश, नकुल, अंकित और कन्हा व अन्य दोनों गाड़ियों में से बहार निकले और अपने हाथो में लिए हुए लोहा पाईप रॉड वैगरा से जान से मारने की नियत से उस पर जानलेवा हमला किया। आरोपियो का शिकायतकर्ता के साथ दीवानी मुकदमा चल रहा है। जिसकी रंजीश रखते आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। जिस संबंध में आरोपियो के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में योजना के तहत हत्या के प्रयास, लडाई-झगडे की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 


अपराध शाखा टीम के द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कान्हा और अंकित को सेक्टर-65 से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 लोहा पाईप व वारदात में प्रयोग गाडी स्विफ्ट बरामद की गई है। आरोपियो को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया। मामले में अनुसंधान करते हुए अपराध शाखा सैक्टर 65 ने कार्रवाई करते हुए जुलाई माह में आरोपी दिवेश और नकुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

No comments :

Leave a Reply