HEADLINES


More

गरीब लोगों को 30-50 और 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे - सीएम नायब सिंह सैनी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 19 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विधानसभा सत्र का आज यानी मंगलवार को आखिरी दिन है। इस दौरान सीएम नायब सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में गरीबों को 30-50 और 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान जो घोषणा पत्र में वादा किया था। बीजेपी सरकार उसे जल्द पूरा करेगी।

जानकारी के मुताबिक, नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में पांच लाख प्लाट गरीबों को आवंटित किए जाएंगे। इस योजना के तहत शहरों में 30 गज के प्लाट दिए जाएंगे। वहीं कस्बों में 50 गज के प्लाट दिए जाएंगे। इसके अलावा महाग्रामों में गरीबों को 100-100 गज के प्लाट आवंटित किए जाएंगे। सीएम सैनी ने कहा कि महाग्राम राज्य सरकार की योजना है। इसके योजना के तहत प्रदेश के बड़े गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। हालांकि, गरीबों को प्लॉट देने की प्रक्रिया कब से शुरू होगी। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन, सीएम के ऐलान से स्पष्ट हो गया है कि गरीबों लोगों के घर बनाने का सपना पूरा हो सकेगा और वह प्रदेश सरकार की मदद से अपना कम कीमत में जमीन खरीदकर घर बना सकेंगे। 


No comments :

Leave a Reply