HEADLINES


More

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों ने जिला युवा महोत्सव-2024 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 21 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद.21 नवंबर, 2024: जे.सी. बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया  तकनीकी विभाग के छात्रों ने जिला युवा महोत्सव-2024 में अपने कौशल और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में पुरस्कार जीते। इस महोत्सव का आयोजन 18 और 19 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद समेत कई जिलों में किया गया। जिला युवा महोत्सव हरियाणा सरकार के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग और नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा "सं


युक्त सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण" के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

जिला युवा महोत्सव युवाओं के बीच राज्य की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। महोत्सव में समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, भाषण, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, और विज्ञान व प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।विश्वविद्यालय के मीडिया एवं तकनीकी विभाग के छात्रों ने महोत्सव में शामिल विभिन्न प्रतियोगिताओं में न केवल उत्साह के साथ भाग लिया बल्कि 4 पुरस्कार भी अपने नाम किए।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बीएजेएमसी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी विस्तृत गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार, धीरेन सिंह ने द्वितीय और एमएजेएमसी  के छात्र हेमंत शर्मा  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एमएजेएमसी  के छात्र साहिल कौशिक उर्फ़ स्काई ने भाषण एवं  कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  जिन्हे सर्टिफिकेट एवं नकद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त  किया और  छात्रों के समर्पण और मेहनत की सराहना की। उन्होंने सभी विजेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने ये सिद्ध किया है कि जब इच्छाशक्ति प्रबल हो तो कुछ भी असंभव नहीं।
कुलपति प्रो. एस. के. तोमर ने विश्वविद्यालय के सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अधिक सक्रियता के साथ  भागीदारी की उम्मीद जताई। डीन डॉ.अनुराधा शर्मा ने विभाग के विजेता विद्यार्थियों पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि जिला स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में इन छात्रों की प्रतिभा और संस्कृति से लगाव उभरकर सामने आया है। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के छात्रों की इस सफलता ने संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।

No comments :

Leave a Reply