हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। मंगलवार (5 नवंबर) को सचिवालय की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया। एक दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा था। विधानसभा सचिव की ओर से सभी विधायकों को विधानसभा सत्र की जानकारी दे दी गई है।
विधानसभा में कुछ विधेयक भी पारित हो सकते हैं। इसके अलावा विधायक अपने क्षेत्र के एजेंडे रखेंगे। विधायकों ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
इससे पहले 25 अक्टूबर को एक दिवसीय सत्र बुलाया गया था, जिसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा का भी चयन किया गया।
उधर, कांग्रेस अभी तक विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं कर पाई है। 13 नवंबर तक कांग्रेस ने नाम का ऐलान नहीं किया तो ऐसा पहली बार होगा जब सदन की कार्यवाही बिना नेता प्रतिपक्ष के होगी।
No comments :