//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, के द्वारा दिपावली के पर्व के मध्यनजर सभी पुलिस उपायुक्त को अपने अपने जोन के भीड-भाड वाले एरिया में ड्युटियां लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही SWAT टीम को भी ड्युटियों के लिए तैनात किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि त्यौहार के चलते लोग खरीदारी के लिए निकलते है। जिससे मार्किट में भीड हो जाती है तथा अपराधिक किस्म के लोगो द्वारा चोरी, स्नैचिंग की वारदातो को अनजाम देने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। जिसको देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने प्रत्येक थाना व चौकी को निर्देशित किया गया है कि भीड-भाड वाले स्थानों पर अलग से राईडर ड्युटी व पैदल गस्त लगाई जाए तथा संबंधित राईडर ड्युटी व पैदल गस्त ड्युटियां देर रात तक अपने अपने क्षेत्र में शरारती तत्वों पर कडी नजर रखते हुए गस्त करती रहेगी। शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियो पर नजर रखने के लिए भीड भाड व ज्वैलरी शॉप की दुकानों के आस पास अपराध शाखा की टीमें आवारा किस्म के व्यक्तियो, भीखारियों व अन्य अपराधिक प्रवृती के लोगो पर निगरानी रखेगी तथा फायर ब्रिग्रेड व एम्बुलेस भी तैनात रहेगी। अपराध शाखा की टीम तैनकमांडो की SWAT टीम की भी ड्युटियो स्फिटों में लगाई गई है । मनानीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दीपावली पर बम, पटाखे चलाने से होने वाले प्रदुषण को लेकर इन की ब्रिकी करने पर पूर्णतय रोक लगा गई है। अगर कोई माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर यातायात प्रबंधक को भी निर्देशित किया गया है कि वह सभी टीआई के साथ फरीदाबाद में यातायात को सुचारु रुप से चलाएगे तथा मार्किट में जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस की ड्युटियां अलग से लगाई जाएं।
No comments :