कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विजय संकल्प यात्रा आज सोमवार को दूसरे दिन बहादुरगढ़ से शुरू हुई। इसके बाद दोपहर को उन्होंने सोनीपत में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शेर हैं, लेकिन RSS वालों में दम नहीं। वह मुझे देख
कर छुप जाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा में भी जब मैं भाषण देता हूं तो पीएम नरेंद्र मोदी निकल जाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि जम नरेंद्र मोदी अडाणी को मदद करने के लिए तीन काले कानून लाते हैं। किसानों की जिंदगी खत्म करने के लिए कानून लाते हैं, तो वह संविधान पर हमला कर रहे हैं। हम संविधान की रक्षा करते हैं।
हुल गांधी ने कहा कि क्या आपने अंबानी की शादी देखी है? अंबानी ने शादी में करोड़ों खर्च किए। यह किसका पैसा है? यह आपका पैसा है। आप अपने बच्चों की शादी के लिए बैंक से कर्ज लेते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने ऐसा ढांचा बनाया है जिसके तहत चुने हुए 25 लोग शादियों में करोड़ों खर्च कर सकते हैं, लेकिन एक किसान कर्ज में डूबकर ही शादी का आयोजन कर सकता है। अगर यह संविधान पर हमला नहीं है, तो क्या है?
बता दें कि राहुल गांधी की विजय संकल्प यात्रा 30 सितंबर अंबाला के नारायणगढ़ से शुरू हुई थी, जो कुरुक्षेत्र के थानेसर में जाकर खत्म हुई थी। इसके अगले दिन यानी आज सोमवार को यह यात्रा झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई, जो सोनीपत के 5 हलकों को कवर करते हुए शाम तक गोहाना पहुंचेगी।
No comments :