प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो क
लह मची है, लोग इसे देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है कि बापू बेटे की राजनीति को चमकाने के लिए दलित मोहरा नहीं बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पलवल में आखिरी रैली करने पहुंचे हैं।
पीएम ने कहा कि हरियाणा का तो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, केंद्र सरकार में जिसकी सरकार रहती है, हरियाणा में भी वही रहती है। आपने दिल्ली में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई। अब यहां तीसरी बार भाजपा सरकार बनाना आप लोगों ने तय कर लिया है। हरियाणा की इस धरती ने हमें गीता का संदेश दिया है। हरियाणा ने हमें सिखाया है काम करो। मेहनत से कर्म करो, लेकिन कांग्रेस का फॉर्मूला है न काम करो, न दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है। जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत करना और परिणाम लाकर दिखाना है। हम मेहनत पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी खुद मेहनत नहीं करती। कांग्रेस को लगता था कि दस साल हो गए, हरियाणा वाले इन्हें थाली में परोस कर सत्ता देंगे। यही गलतफहमी कांग्रेस को मध्य प्रदेश में थी, वहां वह जश्न मनाने लग गए थे, लेकिन वोटिंग के दिन एमपी की जनता ने दिन में तारे दिखा दिए।
यहां आपके पड़ोस में राजस्थान है। वहां भी कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन हुआ क्या कांग्रेस धड़ाम हो गई। यहां हरियाणा में भी यही होने जा रहा है धड़ाम।
No comments :