//# Adsense Code Here #//
तिगांव विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश नागर राज्य मंत्री बनने के बाद रविवार (20 अक्टूबर) को फरीदाबाद पहुंचे। दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर कार्यकर्ता
ओं ने उन पर फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सराय इलाके में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ।
मंत्री बनने के बाद राजेश नागर भी इतने उत्साहित थे कि वह बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के क्रेन पर चढ़ गए और ऊपर से ही लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद उनका काफिला केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के लिए रवाना हो गया।
राजेश नागर ने कहा- मैं अपनी क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूं कि मुझे इतना प्यार और मान-सम्मान दिया। जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे विधानसभा में भेजा, मैं उनके विश्वास को हमेशा कायम रखूंगा। बेटे और भाई की तरह इनके साथ खड़ा रहूंगा। हम चाहते हैं कि हमारा हरियाणा, मॉडर्न हरियाणा बने। हम इतना विकास करें कि सभी राज्यों में हरियाणा पहले नंबर पर आए।
No comments :