HEADLINES


More

दशहरे के बाद होगा हरियाणा सरकार का शपथग्रहण

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 9 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में चुनाव रिजल्ट आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी बीजेपी को मिले बहुमत के बाद आज बुधवार को दिल्ली पहुंचे। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।


इसके बाद वे हरियाणा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले। फिर उनकी मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली भी मौजूद रहे।

सैनी ने कहा कि प्रदेश में नया मुख्यमंत्री और शपथग्रहण के बारे में ससंदीय बोर्ड तय करेगा। मैंने अपनी ड्यूटी निभा दी है।

दिल्ली में बड़ौली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम यहां CM चेहरा और शपथ पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। यह सब दशहरे के बाद तय किया जाएगा। CM चुनने के लिए दशहरे के बाद मीटिंग होगी।

वहीं कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी ने कहा- ''हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।''

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- BSP ने इनेलो से गठबंधन कर चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने BSP को वोट नहीं दिया। जिससे BSP के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अंतर से हार गए।

No comments :

Leave a Reply