//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,11 अक्टूबर। डीएचबीवीएन के एसई जितेन्द्र ढूल द्वारा मांगों को जानबूझकर लटकाने और उसके तानाशाही रवैए के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को बल्लभगढ़ डिवीजन पर इकाई प्रधान रामकेश साहरण की अध्यक्षता में आक्रोश प्रदर्शन किया। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन द्वारा एसई जितेन्द्र ढूल के रवैए एवं मांगों के समाधान न
करने के खिलाफ बिजली कर्मचारियों के सर्कल में चल रहे आंदोलन की अगली कड़ी में 14 अक्टूबर को एनआईटी व 15 अक्टूबर को ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बावजूद मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 18 अक्टूबर को एसई आफिस पर प्रदर्शन किया जाएगा और उसी दिन अगले आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। यूनिट सेकेट्री धर्मेन्द्र तेवतिया द्वारा संचालित प्रदर्शन में बल्लभगढ़ डिवीजन की सभी सब डिवीजन से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया और एसई की तानाशाही एवं कर्मचारियों की लंबित मांगों का समाधान न करने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया।ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी व सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन ने लंबित मांगों का मांग पत्र बातचीत के द्वारा समाधान करने के लिए
एसई जितेन्द्र ढूल को सौंपा था। समाधान न होने पर रिमाइंडर दिए। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का नोटिस दिया गया। लेकिन एसई ने बातचीत करने की बजाय एक्सईएन से बातचीत करने के फरमान जारी कर दिए। जबकि मांगों का समाधान एसई के द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में निगम में ठेका कर्मचारी काम कर रहे हैं और उनके 125 रुपए प्रतिमाह माह स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर नवम्बर,2023 से कटौती की जा रही है। लेकिन ना तो कौशल रोजगार निगम और ना ही बिजली निगम ठेका कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। सर्कल आफिस में कर्मचारियों के सेवा संबंधी कार्य लटकें हुए हैं। लेकिन उनका समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों की वजह से कच्चे कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का लाभ तक नहीं मिल रहा है। कच्चे कर्मचारियों का ना तो ठीक से वेतन फिक्स किया गया है और ना ही अनुभव के आधार पर उन्हें वेतन मिल रहा है। कुछ साथी दूसरे सर्कलों से वेतन ले रहे हैं जबकि इसके विपरीत वो कार्य फरीदाबाद सर्कल में कर रहे हैं और तनख्वाह भी कम लें रहें हैं। उनके पी एफ का कोई भी हिसाब-किताब नहीं है। यहां तक भी पता नहीं जमा हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि सभी कच्चे कर्मचारियों कि पीएफ कि डेट आफ ज्वाइनिंग की तारीख एचकेआरएन व श्रीजी मेन पावर कि एक दूसरे से मेल नहीं खाती। जिसके कारण इस कोई भी कच्चा कर्मचारी अपना पी एफ जरूरत के समय नहीं निकाल पाते, इससे भी कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत सर्कल फरीदाबाद में पूरा बरसात का मौसम निकलने के बाद भी ना कोई रेनकोट,ना गम बूट,ना कोई टी एण्ड पी और ना कोई सुरक्षा संबंधी उपकरण कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गये है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पास कई जगह बैठने के लिए कम्पलेंट सेंटर ही नहीं है। जहां कम्पलेंट सेंटर है वहां कोई टेबल ,कुर्सी,कुलर, पानी, शौचालय कि व्यवस्था तक नहीं है। सर्कल फरीदाबाद में तमाम प्रकार के कर्मचारियों को सुविधाओं के नाम पर भद्दा मजाक किया जा रहा है। फरीदाबाद में कर्मचारियों कि संख्या कम होने के बाबजूद बिजली कर्मचारी बड़ी लगन के साथ कार्य कर सर्कल की बिजली व्यवस्था बनाए हुए हैं। इसके विपरीत अधिकारी कर्मचारियों से बड़ा दुर्व्यवहार करते हैं। 10-12 घंटे कार्य करने के बाद भी ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकालने कि धमकियां दी जाती और निगम के उच्च अधिकारियों के आदेशों को भी तोड़ मरोड़कर कर्मचारियों पर लागू किया जाता है। अनेक तरीकों से फरीदाबाद सर्कल में मौजूद अधिकारियों द्वारा कर्मचारी का उत्पीड़न किया जाता हैं। पांच बजे के बाद आफिस लगाएं जातें हैं और ठेकेदारों के सभी कार्य निपटाएं जातें हैं। बिना आफिस आर्डर के शनिवार व रविवार को कार्यालय खुलवाएं जातें हैं और उस दिन भी जबरन कर्मचारियों को तंग किया जाता है। सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल भी अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए अधिकारियों द्वारा किया जाता है। जबकि इसके विपरीत बरसात तक के मौसम में कम्पलेंट सेंटर स्टाफ तक को गाडियां मुहैया नहीं कराई जाती। अनेकों प्रकार कि समस्याएं मौजूदा अधिकारियों द्वारा पैदा किए जा रही है,पुरानी समस्याओं का निपटान करने कि बजाय। जिससे फरीदाबाद सर्कल के कर्मचारियों में भारी रोष है।
धरना-प्रदर्शन को उपरोक्त के अलावा यूनिट प्रधान भूप सिंह कौशिक, दिनेश शर्मा, सचिव प्रवेश बैंसला,वेद प्रकाश कर्दम, प्रहलाद किशोर गोयल, पंकज कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, नवीन रावत,सुनिल शर्मा, हीरो, धर्मेन्द्र रावत,नरेश कुमार, सुबोध कुमार, अंकित कुमार,आदि ने संबोधित किया।
No comments :