HEADLINES


More

गणित विभाग ने विद्यार्थियों के कौशल और आत्मविश्वास को प्रोत्साहन देने के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया

Posted by : pramod goyal on : Friday 11 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 11 अक्टूबर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के गणित विभाग ने टैलेंट हंट कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी विविध प्रतिभाओं और कौशलों को प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना और उन्हें प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना था। 

कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की अध्यक्ष प्रो.

नीतू गुप्ता और अन्य संकाय सदस्यों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। संकाय सदस्यों डॉ. रीना गर्ग और निशा सिंह ने कार्यक्रम का सफल समन्वय किया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में गायन, भाषण, शतरंज, स्टैंड-अप कॉमेडी, नृत्य और कविता सहित विभिन्न श्रेणियों में कुल 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया। गायन प्रतियोगिता विशेष रूप से आकर्षक थी, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। स्टैंड-अप कॉमेडी ने कार्यक्रम में हंसी और उल्लास का माहौल बनाया, जबकि भाषण प्रतियोगिता और कविता पाठ दोनों ही दिलचस्प और विचारोत्तेजक रहे। 

कार्यक्रम के समापन पर, रामानुजन सोसाइटी के सदस्यों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। शतरंज प्रतियोगिता में वैभव विजयी हुए, गायन प्रतियोगिता में स्नेहा ने जीत हासिल की, भाषण प्रतियोगिता में गीतिका ने जीत हासिल की, स्टैंड-अप कॉमेडी में अरुण दिवानिया ने बाजी मारी, सोलो डांस में काजल ने जलवा बिखेरा, कविता के लिए रुचिका भारद्वाज को सम्मानित किया गया और युगल नृत्य प्रदर्शन के लिए लिपिका भाटी और प्रिया को सम्मानित किया गया।

No comments :

Leave a Reply