//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को
गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लेखराज तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से स्कूटी सहित सेक्टर 56 के मेट्रो फ्लैट एरिया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि उसने ने स्कूटी को BPTP एरिया से बेचने के लिए चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में अवैध हथियार तथा चोरी के भी मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :