HEADLINES


More

गलत टिकट वितरण के कारण बल्लभगढ़ और तिगांव से कांग्रेस प्रत्याशिओं की जमानत हुई जब्त

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 9 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद में कांग्रेस ने जानबूझ कर दो सीटें गवा दी। तिगांव और बल्लभगढ़ से कांग्रेस ने शारदा राठौर जैसे


मजबूत नेताओं की टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया जो उल्टा पड़ गया।  यहां तक कि पहली बार कांग्रेस के ये दोनों प्रत्याशी चुनाव में जमानत तक गवा बैठे। कांग्रेसी नेताओं के भरपूर साथ लगने के बावजूद बल्लभगढ़ से पराग शर्मा तो चौथे स्थान पर रही और उसे मात्र 8674 मत ही मिले। पैराशूट से कांग्रेस टिकट पर आई  पराग शर्मा तो बुरी तरह चुनाव हार ही गई और कांग्रेस ने जीती हुई सीट गवा दी। जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर और राव राम कुमार भी कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा से काफी आगे रही है। 

इसी प्रकार तिगांव सीट से भी मजबूत नेता ललित नागर का टिकट काटकर कांग्रेस ने एकदम नए चेहरे रोहित नागर को मैदान में उतार दिया। जिसे यहां 21656 मत मिले और तीसरे स्थान पर रहा। कहने का तातपर्य यह है कि कांग्रेस ने बड़े नेताओ की सिफारिश पर जीती हुई दोनों सीटों को हाथ से निकाल दिया। 

हार का मंथन करते समय कांग्रेस के आला नेताओं को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्वाही करनी चाहिए, जिनके गलत निर्णय और गलत टिकट वितरण के कारण हरियाणा में कांग्रेस के हाथ से जीती हुई बाजी फिसल गई। 


No comments :

Leave a Reply