HEADLINES


More

हरियाणा में जल्द ही अफसरशाही में बड़े और अहम बदलाव होंगे

Posted by : pramod goyal on : Monday, 21 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पंचकूला : हरियाणा में जल्द ही अफसरशाही में बड़े और अहम बदलाव होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिसमें मुख्य सचिव के पद पर भी नई नियुक्ति शामिल है. मौजूदा मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद हरियाणा कैडर के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक जोशी के नए मुख्य सचिव बनने की उम्मीद है. इसके अलावा सीएमओ से लेकर जिले के डीसी और एसपी तक बड़े पैमाने पर पोस्टिंग और ट्रांस्‍फर देखने को मिल सकते हैं.

विवेक जोशी, जो वर्तमान में केंद्र सरकार में सेवाएं दे रहे हैं, अपने प्रशासनिक अनुभव और क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद पर भी नई नियुक्ति की जा रही है, क्योंकि मौजूदा प्रधान सचिव वी उमाशंकर को केंद्र सरकार में नियुक्त किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा सरकार में अतिरिक्त प्रधान सचिव, राजनीतिक सलाहकार, मीडिया सलाहकार और ओएसडी जैसे पदों के लिए भी लॉबिंग जारी है. कई अफसर एवं अन्‍य पद पाने के लिए अपने-अपने लेवल पर जुगत भिड़ाने में जुटे हुए हैं. यह बदलाव केवल ऊपरी लेवल पर नहीं, बल्कि प्रदेश में डिप्टी कमिश्नर (डीसी) और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) स्तर के अधिकारियों तक भी देखे जा सकते हैं, जिनके बड़े पैमाने पर तबादले किए जा सकते हैं.   


No comments :

Leave a Reply