HEADLINES


More

ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास में फंसा ट्रक: गाड़ी छोड़ ड्राइवर हुआ फरार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 21 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास में आज सीमेंट मिक्सर ट्रक अंडर पास के नीचे जाकर फंस गया। जिसकी वजह से एक तरफ से निकलने वाले लोगों का रास्ता बंद हो गया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की माने, तो उन्होंने सीमेंट मिक्सर ट्रक को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन ट्रक ड्राइवर स्पीड में ले जाकर अंडर पास में जाकर फंसा दिया।

जब ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की गई, तो उसने ट्रक को वहीं छोड़ दिया और भाग निकला।


ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को निकालने की कोशिश में जुटी हुई है, पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक को निकालने की कोशिश की, सीमेंट मिक्सर ट्रक नहीं निकल पाया। पुलिसकर्मियों ने ट्रक की सभी टायर की हवा भी निकाल कर उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन ट्रक बाहर नहीं निकल पाया। अब कुछ हिस्सों को गैस कटर से काटकर निकलने की कोशिश कर रही।

बता दे कि यह पूरा मामला आज दोपहर का है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बताया उसे देख कर ऐसा लगा, जैसे उसने नशा किया हुआ था। जब उसे जोर-जोर से आवाज लगाकर ट्रक को रोकने के लिए कहा, उसने किसी की नही सुनी। सीधा अंडर पास से निकलने की कोशिश करने लगा, ट्रक अंडर पास में जाकर फंस गया। उसकी वजह से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ा।

No comments :

Leave a Reply