//# Adsense Code Here #//
एनआईटी ,एक नंबर मार्किट में गुरूवार को खादी ग्राम उद्योग आश्रम की शॉप खोली गई । इस अवसर पर बड़खल विधानसभा के युवा समाजसेवी और विभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े
राजन मुथरेजा मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर खादीग्राम उद्योग आश्रम के चेयरमैन राजबीर जी ने भाई राजन मुथरेजा का बुके द्वारा स्वागत किया। एनआईटी ,एक नंबर मार्किट में खुली इस खादीग्राम उद्योग आश्रम का रिबन काटकर राजन मुथरेजा ने इस शॉप का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाई राजन मुथरेजा ने कहा की भले ही आज कई वैरायटी के कपड़े बाजार में आ गए हों, लेकिन खादी की एक अलग पहचान है। आज भी लोग खादी को पसंद करते हैं, जो हर मौसम में सुकून देती है। हमारे देश प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी स्वयं खादी के ही कपडे पहनना पसंद करते है। आज खादी के कपड़ों का ट्रेंड केवल राजनितिक पार्टियों के बीच फेमस नहीं है बल्कि समाज का हर वर्ग खादी के कपडे पहनना पसंद करता है। खादी केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है। इस अवसर पर चेयरमैन राजबीर जी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग खादी का उपयोग करें और देश इस स्वदेशी परिधान को आगे ले जाने का काम करे। इस अवसर पर कैप्टेन सिंह , मनोज कुमार , प्रताप सिंह ,पारस खट्टर ,राजू सेठी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
No comments :