//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में बिना लाइसेंस लिए मांस (मीट) की अवैध दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। विक्रेताओं को तय मानक पूरा कर नगर निगम से लाइसेंस लेना होता है जिसके बाद ही मीट की दुकान चलाई जा सकती है, लेकिन ओल्ड फरीदाबाद के बाबा नगर मकान नं-1078 में मीट की दुकान अवैध रूप से चलाई जा रही हैं। खलील नामक व्यक्ति यह दुकान चला
ता है। ना तो यह दुकानदार किसी नियम का पालन करता है ना ही साफ सफाई का ध्यान रखता है। मीट के टुकड़े यूँ ही दुकान के बाहर फेंक दिए जाते हैं जिससे यहाँ हमेशा जानवर मंडराते रहते हैं। पूरी गली में मीट के टुकड़े पड़े रहते हैं। कच्चा मीट खुले में छोड़ दिया जाता है जिसकी बदबू के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया। अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसकी शिकायत के बावदूज प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है। आस-पास के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत फरीदाबाद नगर निगम में भी दी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाही नहीं हो पाई है।
नगर निगम के नियमों का पालन, साफ सफाई, अनुमति पत्र तो छोड़िए दुकान पर बच्चों से काम करवाया जा रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं बच्चों से कैसे एक मांस काटने वाले हथियार पर धार लगवाई जा रही हैं। इतना खतरनाक हथियार इन छोटे के बच्चों के हाथ में देना ही सबसे बड़ा अपराध है। इस हथियार से बच्चे घायल भी हो सकते है और किसी और को घायल भी कर सकते हैं।
यह दुकान रिहायशी इलाके (गली ) में है। नियम के अनुसार मीट की दुकान रिहायशी इलाके में नहीं चलाई जा सकती है।
शहरी इलाकों में सर्किल ऑफिसर, नगर निगम और फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन से एनओसी के बाद ही दुकान चलाई जा सकती है बावजूद इसके यह दुकान बिका किसी लाइसेंस के पिछले तीन वर्षों से यूं हीं चलती आ रही है। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। इस दुकान पर पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है और गली में हमेशा गंदगी और बदबू भी रहती है।
No comments :