फरीदाबाद। समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में अपना खोया जनाधार वापिस पाने के लिये बहुत से परिवर्तन करने होंगे। सबसे पहले गुटबाजी से ऊपर उठक
र साफ छवी वाले नेता को जो किसी गुट का न हो प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहिये और उसको खुली आज़ादी देकर संगठन तैयार करने को कहना चाहिये बिना संगठन के चुनावों को नही जीता जा सकता।
हरीश आज़ाद ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी चौ. महेन्द्र प्रताप जोकि किसी गुटबाजी में नहीं रहे जिनकी छवी भी बहुत साफ-सुथरी है उन्होंने जीवनभर कांगेसी रहकर पार्टी हित मेें कार्य किया इसलिये कांग्रेस को चौ. महेन्द्र प्रताप को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहिये और उन्हें खुली आज़ादी देकर उनके अनुभव का फायदा पार्टी को लेना चाहिये जिससे वह कांग्रेस हितेषी कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदों पर चुनकर प्रदेश में कार्यकत्र्ताओं के सहारे कांग्रेस अपना खोया जनाधार वापिस पा सके। बिना संगठन के कांग्रेस किसी भी कीमत पर अपना खोया जनाधार नही पा सकती और आने वाले नगर निगम चुनाव चौ. महेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में और प्रदेश की नई कार्यकारीणी के नेतृत्व में लड़े जायेंगे तो ही पार्टी को इसका लाभ मिलना आरम्भ हो जायेगा।
आज़ाद ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से हाई कमान ने भपूेन्द्र हुड्डा को खुली छूट देकर अपना जनाधार खौ दिया है क्योंकि भपूेन्द्र हुड्डा ने हमेशा कांग्रेस को अपनी जागीर समझा तथा अपने से आगे किसी को न आने दिया जिसका खामिाज़ा कांग्रेस इस बार हाथ में आई सत्ता से दूर होकर भुगत रही है। आज़ाद ने कहा कि भपूेन्द्र हुड्डा जैसे नेता पार्टी के लिये जरूरी हैं लेकिन पार्टी शर्तों पर और भपूेन्द्र हुड्डा की पहचान कांग्रेस से होनी चाहिये न कि कांग्रेस की पहचान भपूेन्द्र हुड्डा से हो।
हरीश आज़ाद ने कहा कि साफ छवी वाले चौ. महेन्द्र प्रताप को कांग्रेस हाई कमान बिना किसी दबाव के प्रदेश अध्यक्ष चुने जो कभी किसी गुटबाजी में नहीं पड़े जिन्होंने केवल पार्टी को ही सर्वोप्रिय समझा अगर उनको प्रदेश अध्यक्ष बनाने में कोई भी नेता नाराज़ होता है तो कांग्रेस को इसकी परवाह नहीं करनी चाहिये सिर्फ और सिर्फ गुटबाजी से ऊपर उठकर ही कांग्रेस प्रदेश में दुबारा सत्ता में आ सकती है। उन्होंने कहा कि हांलाकि वह किसी राजनितिक पार्टी से नहीं हैं लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी की यह दुर्गति भी देशहित में नही है इसलिये वह अपना यह सुझाव कांग्रेस के हाई कमान पर ब्ैाठे सभी लोंगों को भेजेगें।
No comments :