HEADLINES


More

फिल्म मेकिंग पर मीडिया विद्यार्थियों हेतु वर्कशॉप का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 23 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 अक्टूबर। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉ.मनीष जेसल ने पत्रकारिता विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण से संबंधित स्क्रिप्ट राइटिंग, स्टोरी आईडिया, कंसेप्ट क्रिएशन, वीडियो कैमरा एंगल एवं ट्राइपॉड के व्यावहारिक विषयों की जानकारी


दी। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन मलिक ने बताया कि हम मीडिया विद्यार्थियों  के लिए समय-समय पर इसी तरह की वर्कशॉप का आयोजन करते हैं ताकि विद्यार्थियों को मीडिया जगत की समझ बढ़े। इसी कड़ी में आज फ़िल्म मेकिंग विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। 

आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के मास कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष डॉ.मनीष जेसल ने 'क्राफ्टिंग कंपेलिंग करैक्टर्स ; फिल्म मेकिंग वर्कशॉप' विषय पर मास्टर क्लास में पत्रकारिता के छात्रों को फिल्म मेकिंग की बारीकियों से अवगत कराया। जिसमें स्क्रिप्ट राइटिंग, स्टोरी आईडिया, कॉन्सेप्ट क्रिएशन एवं वीडियो कैमरा एंगल, ट्राइपॉड उपयोग की व्यावहारिक जानकारी दी। सत्र में एक प्रश्न उत्तर सेशन भी शामिल था, जिससे छात्रों को विशेषज्ञों के साथ सीधे संवाद के माध्यम से उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।  
विशेषज्ञ डॉ.मनीष जेसल ने मास्टर क्लास के दौरान विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण से संबंधित दो मिनट की शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग का टास्क दिया। जिसमें कोई सामाजिक सारोकार का संदेश हो। सभी प्रतिभागियों ने इस व्यावहारिक पहल में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।  
विभाग की डीन अनुराधा शर्मा ने कहा कि इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए ये विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कुलपति सुशील कुमार तोमर ने विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान के लिए इस आयोजन की सराहना की। 
सहायक प्राचार्य डॉ.राहुल आर्य कार्यक्रम के समन्वयक की देखरेख में उक्त मास्टर क्लास संपन्न हुई। समापन पर विशेषज्ञ डॉ.मनीष जेसल को उनके सराहनीय योगदान के लिए विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप भेंट किया। इस मास्टर क्लास में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को फिल्म मेकिंग संबंधित आवश्यक कौशल एवं ज्ञान की समझ में उत्साह वर्धन किया।

No comments :

Leave a Reply