//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। नायब सरकार में फरीदाबाद-पलवल जिले से तीन विधायकों के मंत्री बनने पर भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने खुशी जताई है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद श्री भाटिया ने फरीदाबाद से विपुल गोयल, तिगांव से राजेश नागर
व पलवल से गौरव गौतम द्वारा मंत्री पद के शपथ लेने के बाद खुशी जताई और ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए इसे फरीदाबाद के विकास के लिए नया सवेरे बताया। श्री भाटिया ने कहा कि यह तीनों ही मंत्री फरीदाबाद-पलवल के विकास को नई गति देंगे और जो विकास कार्य पिछले समय से लंबित पड़े थे, उसे समय सीमा के दौरान पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद के लोगों के लिए हर्ष का विषय है कि हरियाणा सरकार में तीन-तीन मंत्री उन्हें मिले है, अब हमारा जिला फरीदाबाद व पलवल भी नोएडा और गुरुग्राम की तर्ज पर विकास की धुरी से जुड़ेगा और नए आयाम स्थापित करेगा। इस मौके पर श्री भाटिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के संग खुशी मनाते हुए लड्डू बाटे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और यह तीनों मंत्री मिलकर फरीदाबाद और पलवल का भरपूर विकास करेंगे. श्री भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी हैं.
No comments :