//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचागांव की टीम ने चोरी की वारदात को अनजाम देने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में कृष्ण उर्फ माम्मन और अर्जुन का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गांव फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले है। दोनों आरोपियो को अपराध शाखा ने शामिल तफ्तीश किया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपिय ने रात्रि के समय कपड़ा, जिम औऱ सप्लीमेंट्री स्टोर से इनवर्टर, बैटरी और सप्लीमेंट्री के 50 डिब्बे चोरी किए थे। आरोपियो से सभी सामने के साथ वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। आरोपियो की पहचान CCTV कैमरों से की गई है। आरोपी कृष्ण पर पूर्व में रेप व अवैध हथियार का तथा आरोपी अर्जुन पर शराब तस्करी व अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :