चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कुमारी सैलजा की खूब चर्चा हो रही है. दलित नेता कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने पूरी तरह से विधानसभा चुनाव में दरकिनार कर दिया है. आलम यह है कि अब सैलजा ने भी खुद चुनाव से दूरी बना ली है और एक सप्ताह से वह चुनाव प्रचार से दूर हैं और दिल्ली में आराम फरमा रही हैं. ऐसे में अब हुड्डा गुट पुरी तरह से हरियाणा चुनाव प्रचार में हावी हो गया है.
दरअसल, सैलजा और हुड्डा के बीच खींचतान चल रही थी. सैलजा भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अहम बात कि सैलजा सीएम पद पर भी दावा ठोक रही थी. अब हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पोस्टरों से भी सैलजा गायब हो गया है. पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टरों में सैलजा को जगह नहीं दी है.
जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के पोस्टरों से कुमारी सैलजा की फोटो नदारद है. हालांकि, हिसार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा के पोस्टर में सैलजा जरूर दिख रही हैं. लेकिन हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना, आदमपुर, नलवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने पोस्टरों में सैलजा को जगह नहीं दी है. इन पोस्टरों में हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को भी जगह दी गई है. बता दें कि हिसार जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं.
फिलहाला, कुमारी शैलजा साउथ एवेन्यू स्थित अपने आवास पर हैं. वह पिछले कुछ दिन से राजधानी दिल्ली में डटी हुई हैं और चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है.
No comments :