HEADLINES


More

वादा पूरा करने करनाल पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Posted by : pramod goyal on : Friday 20 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर जहां पार्टी के तमाम नेता जहां चुनाव प्रचार मे लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी आज सुबह अचानक करनाल प


हुंचे हैं। दरअसल राहुल गांधी करनाल में रहने वाले अमित के परिवार से मिलने पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय नेताओं और पुलिस को भी इस बारे में मालूम नहीं था कि आज राहुल गांधी करनाल आने वाले हैं। राहुल गांधी के अचानक करनाल आने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई।

गौरतलब है कि राहुल गांधी जब अमेरिका में दौरे पर थे, तब वहां पर उनकी मुलाकात अमित नाम के युवक से हुई थी। अमित का अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद से ही अमित अस्पताल में भर्ती है। राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था कि वह भारत लौटने के बाद करनाल में उसके परिवार से मिलने जाएंगे। इस वादे को निभाते हुए आज 20 सितंबर शुक्रवार को राहुल गांधी अमित के परिवार से मिलने करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंच गए। अमित के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने अमित को वहां से  वीडियो कॉल भी की।

राहुल गांधी के आने की खबर किसी अधिकारी या नेता को नहीं थी। यही वजह थी कि कोई तैयारी नहीं  की गई थी। राहुल गांधी के दौरे की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जब राहुल गांधी अमित के घर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

No comments :

Leave a Reply