//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर टीम ने कच्ची शराब बनाकर सप्लाई करने वाले दो आरोपी को शराब सहित काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में बलवन्त सिंह (52) और ललन मुखिया (5
3) का नाम शामिल है। दोनो गाँव इस्माईलपुर, अमर नगर फरीदाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से बलवन्त सिंह को नजदीक बजरंग चौक, पुस्ता रोड़ तथा ललन मुखिया को कच्चा चुगी रोड़ से काबू किया है। दोनों से 12-12 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पैसे कमाने के लालच में काम करना बतलाया। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
3) का नाम शामिल है। दोनो गाँव इस्माईलपुर, अमर नगर फरीदाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से बलवन्त सिंह को नजदीक बजरंग चौक, पुस्ता रोड़ तथा ललन मुखिया को कच्चा चुगी रोड़ से काबू किया है। दोनों से 12-12 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पैसे कमाने के लालच में काम करना बतलाया। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
No comments :