HEADLINES


More

स्वतंत्र व निष्पक्ष शांतिप्रिय माहौल में चुनाव संपन्न कराने में सजग है फरीदाबाद प्रशासन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 18 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 18 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद जिला में किसी भी रूप से बिना अनुमति के कोई वाहन राजनीतिक दलों अथवा प्रत्याशियों के प्रचार में संलिप्त मिलता है तो भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चुनावी प्रक्रिया को शांति प्रियव्यवस्थित व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में पुलिस-प्रशासन अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। यह बात भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र व 88 बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक राघव लंगर आईएएस ने कही। वे बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में पुलिस पर्यवेक्षक संदीप सिंह चौहान आईपीएस व 86-एनआईटी विस व 89-फरीदाबाद विस क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक विभूत रंजन चौहान आईएएस सहित 87-बड़खल विस क्षेत्र व 90-तिंगाव विस क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक गीता सिंह आईएएस के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन की संयुक्त भागीदारी को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से चुनावी प्रक्रिया को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना जिला में चुनावी प्रक्रिया का विधिवत रूप से संपन्न कराने में निभाई जाएगी। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किए गए सुरक्षा पहलुओं के बारे में पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने जानकारी दी।

आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना न हो इस पर है पुलिस प्रशासन रखे फोकस :

चुनाव पर्यवेक्षकों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के तहत दी गई हिदायतों का पालन करते हुए स्वतंत्रनिष्पक्ष व शांतिप्रिय माहौल में चुनाव करवाना सभी का दायित्व हैऐसे में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम योजनाबद्ध तरीके से नियमों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखी जाए और किसी भी रूप से आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना न हो इस पर पूरा फोकस रखा जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए विश्वास दिलाया जाए और निरंतर विधानसभा क्षेत्रों के अनुरूप फ्लैग  मार्च करते हुए यह संदेश दें कि पुलिस प्रशासन पूर्णतया सजग एवं सतर्क है। उन्होंने एसएसटी टीम को निर्धारित एसओपी के अनुरूप नाके लगाकर चेकिंग करने को कहा ताकि राजनीतिक रूप से किसी भी प्रकार से अवैध शराब व कैश का लेन देन न हो सके। उन्होंने सभी निर्वाचन अधिकारियों को कहा कि जहां कहीं भी चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना किसी भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी द्वारा की जाती है तो उसे तत्परता से नोटिस देना सुनिश्चित करें।

यह रहे मौजूद :

बैठक में डीसीपी अभिषेक जोरवालएडीसी डॉ.आनंद शर्मासीईओ जिला परिषद सतबीर मानएसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजएसडीएम बड़खल अमित मानएचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर सिद्धार्थ दहिया व सीटीएम अंकित कुमार  सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

कैप्शन : फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया के लिए किए प्रबंधों की डीसी विक्रम सिंह की मौजूदगी में समीक्षा करते चुनाव पर्यवेक्षक राघव लंगरसाथ हैं पुलिस पर्यवेक्षक संदीप सिंह चौहानसामान्य पर्यवेक्षक विभूत रंजन चौहान व सामान्य पर्यवेक्षक गीता सिंह।


No comments :

Leave a Reply