नई दिल्ली. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पर ‘चमड़ी-दमड़ी’ देखकर टिकट बांटने का आरोप लगा है और यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पार्टी की महिला नेता की तरफ से आया है. कांग्रेस के लिए ये दूसरा मौका है, जब किसी महिला नेता ने इस तरह का सनसनीखेज आरोप पार्टी पर मढ़ा है. इससे पहले, केरल की कांग्रेस नेता सिमी रोज़ बेल ने पार्टी में ‘कास्टिंग काउच’ का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.
लेकिन अब एक बार फिर कांग्रेस मुसीबत में है क्योंकि हरियाणा से दो बार की विधायक शारदा राठौड़ ने भी यही आरोप दोहराया. उनका आरोप है कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के टिकट “चमड़ी और दमड़ी” के आधार पर बांटे जा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है और शहज़ाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूछा है कि क्या लड़की हूं ब्रिगेड, प्रियंका गांधी वाड्रा कुछ कहेंगी
No comments :