HEADLINES


More

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप के समर्थन में उमड़ पड़ा हजारों लोगों का जनसैलाब

Posted by : pramod goyal on : Monday 30 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में उस समय एक एतिहासिक क्षण बन गया जब कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप के समर्थन में हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोगों ने फूलों की व


र्षा कर अपना प्यार स्नेह विजय प्रताप को दिया। इस अद्वितीय सम्मान से अभिभूत होकर विजय प्रताप ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। विजय प्रताप ने कहा कि जनसेवा का संस्कार उन्हें अपने बड़े बुर्जुगों से मिला है और लगातार अपार संख्या में लोगों से मिल रहे प्यार और स्नेह , बड़े बर्जुर्गो का आर्शिवाद का ऋण वह चुनाव जीतने के बाद सूत सहित उतारेंगे। रविवार को उन्होंने फ्रेंडस कॉलोनी, जेड पार्क, सैक्टर-48, एसी नगर, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-46, ओमैक्स फोरेस्ट, पार्षद जित्ते भड़ाना कार्यालय, दयालबाग, शिव दुर्गा विहार एफ ब्लॉक, नजदीक सेंट मेरी स्कूल, जी ब्लॉक, गांधी कॉलोनी, कॉमेटरी क्लब इरोज, सेंट्रल ग्रीन एन.एच.5, एनआईटी 1 ए ब्लॉक, 33 फीट रोड एसजीएम नगर, गुरुद्वारा वाली गली एसजीएम नगर, पटेल चौक एसजीएम नगर में आयोजित जनसभाओं में शिरकत की।

साी जगह विजय प्रताप का जोरदार स्वागत किया और फूल-मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और सरकार बनने के बाद हमारे गांवों का जो पहाड़ है, जो हमारी मल्कियत है उसको लेकर वन विभाग द्वारा जो लोगों को परेशान किया जाता है, उसका स्थाई समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस सरकार ने फरीदाबाद शहर काम कराए हैं, लेकिन भाजपा ने पिछले 10 साल में उन पर पानी फेरने का काम किया है। विजय प्रताप ने कहा कि मैं आपकी समस्याएं जानता हूं, आपको कहने की जरूरत नहीं है। सूरजकुंड रोड एक साल पहले बनी है और आज वह टूट गई है। खेलने के मैदान हमारे गांवों में नहीं है, कम्युनिटी सेंटर हमारे लोगों के पास नहीं है, सडक़, सीवर जैसी सुविधा तक हमें नहीं मिली। गांव के लोगों को बिजली के छापों से डराया जाता है, युवाओं के लिए नौकरी नहीं है।

No comments :

Leave a Reply