HEADLINES


More

राहुल ने मंच पर मिलवाया भूपेंद्र हुड्डा-कुमारी सैलजा का हाथ, दिया एकजुटता का संदेश

Posted by : pramod goyal on : Monday 30 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा नारायणगढ़ से शुरू हो गई है। अगला पड़ाव थानेसर होगा। पूर्व सीएम हुड्डा, उदयभान और कुमारी सैलजा भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ है। दोनों नेता आज तीन जिलों की छह विधानसभा सीटों के लिए प्रचार कर रहे हैं

जनसभा के मंच से राहुल पार्टी में एकजुटता का संदेश भी दे गए। उन्होंने मंच पर भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा का हाथ मिलवाया। राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है। 

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियों का रिमोट भाजपा के पास है। विचारधारा की ये लड़ाई केवल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। एक तरफ न्याय है और दूसरी तरफ अन्याय है। एक तरफ किसानों, गरीबों, मजदूरों का हित है और दूसरी तरफ अडानी-अंबानी का हित है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं अमेरिका गया। वहां मैंने देखा कि एक छोटे से कमरे में हरियाणा के 15-20 युवा रह रहे हैं। उन्होंने मुझे कहा कि आप हरियाणा में हमारे परिवार से मिलिए, क्योंकि हम 10 साल अपने परिवार से नहीं मिल पाएंगे। मैंने फिर पूछा कि यहां आने में कितने पैसे लगे और पैसे कहां से आए? उन्होंने कहा कि यहां आने में 50 लाख रुपए लग गए हैं, जो खेत बेचकर या ब्याज पर पैसे लेकर जुटाए गए हैं। मतलब... उन युवाओं की जेब से 50 लाख रुपये छीने गए क्योंकि हरियाणा में उन्हें रोजगार नहीं मिल सका।


No comments :

Leave a Reply