//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को अपनी ही बिरादरी के लोगो के विरोध का उस समय सामना करना पड़ा, जब वह भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा के समर्थन में वोट की अपील करने गए थे। मामला एक नंबर मार्किट का है। भाजपा जिला अध्यक्ष बोहरा जा हनुमान सिद्ध पीठ मंदिर के पास पहुंचे तो स्थानीय लोगो ने उन्हें घेर लिया और भाजपा के शासनकाल का हिसाब मांग लिया।
स्थानीय लोगो ने भाजपा जिला अध्यक्ष से सात साल से एनआईटी में दशहरा नहीं मनाने देने का कारण पूछा और निगम में हुए 200 करोड़ रूपये के घोटाले का भी हिसाब मांगा। लोगो ने पूछा कि यह पैसा किसके पास है। जनता के विरोध को देखते हुए राजकुमार बोहरा मंदिर के अंदर चले गए। इस सारे माजरे का किसी ने विडिओ बना लिया, जो वायरल हो गया।
No comments :