HEADLINES


More

गांव खेड़ी कलां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 50 साईकिल छात्रोंओ को निशुल्क दी

Posted by : pramod goyal on : Saturday 21 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 21 सितंबर। भारतीय स्टेट बैंक की रीजनल सोशल रिस्पांसिबिलिटी स्कीम के तहत रीजनल मैनेजर सुमित सक्सेना व उनके साथ आए शुभम सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर, गौरव अरोड़ा व विनोद द्वारा गांव खेड़ी कलां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तह


त 50 साईकिल स्कूल की छात्रोंओ को निशुल्क दी ताकि वे स्कूल में पढ़ने के लिए आसानी से आ जा सके। कार्य कार्यक्रम का स्टेज संचालन संजय शास्त्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजीत सिंह श्योराण द्वारा छात्रोंओ को साइकिल वितरित की गई । उनके साथ में श्रीमती मंजू श्योराण WCDPO फरीदाबाद, मिस्टर वर्ल्ड लोकेश राजपूत, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य सत्यपाल नरवत,स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुलक्षणा शर्मा सभी सहयोगी थे। स्कूल की प्रधानाचार्य व स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुक मेहमानों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कहा कि हम जिस तरह बेटी को समझा कर घर से बाहर भेजते हैं ठीक उसी तरह लड़कों को समझा कर घर से बाहर भेजना चाहिए क्योंकि लडको से ही लड़कियो को खतरा होता है। आज के इसी कार्यक्रम में मतदान जरूर करें के ब्रांड एंबेसडर मिस्टर वर्ल्ड श्री लोकेश राजपूत ने कहा कि सभी बच्चे अपने अभिभावकों को प्रेरित करें। कि 5 अक्टूबर को सारे जरूरी काम छोड़कर मतदान अवश्य करें। चाहे किसी भी उम्मीदवार व पार्टी को करें। भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर श्री सुमित सक्सेना ने बताया। कि हमारी ब्रांच ने करोड़ों रुपयों को जन सुविधाओं के कार्यों के लिए खर्च किए हैं स्कूलों में शौचालय बनवाना, कमरा बनवाना, बिजली फिटिंग करना, बच्चों को कंप्यूटर देना, वृद्ध आश्रम बनवाना, वृक्ष लगाना, गांव में तालाबों का सौंदर्यकरण करना आदि। इस मौके एस. एम. सी. के सदस्य सत्यपाल नरवत ने मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके साथ आए सभी मेहमानों तथा बैंक से आए सभी अधिकारियों का गांव की तरफ से धन्यवाद किया और शिक्षा अधिकारी के समक्ष मांग रखी कि हमारे गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग के 7 कमरे जो कंडम थे उनको तोड़े हुए 3 साल हो गए और लड़कों के प्राइमरी स्कूल के तीन कमरों को तोड़े हुए साढे तीन साल हो गए। कमरों की कमी के कारण बच्चों को बैठाने में बारिश में बहुत ज्यादा परेशानी हुई है और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को दो शिफ्ट में लगाना पड़ रहा है उन्होंने अनुरोध किया कि इस इन कमरों को जल्दी से जल्दी बनवाया जाए। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुलक्षणा शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का, सभी आगंतुकों का, स्कूल के सभी स्टाफ का व बच्चों का धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply