//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उत्तरी कुमारी शारदा राठौर को आज बल्लभगढ़ अनाज मंडी के आढतियो ने भरपूर समर्थन दिया। कुमारी राठौर ने अपने समर्थकों की जोश को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया।
वही शारदा राठौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खुले दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं व्यापारी वर्ग का पहले भी व्यापारी वर्ग का स्नेह हमारे साथ रहा है हमने भी पूरे दिल से उनका सम्मान किया है, व्यापारीयो के पूरे काम भी किए हैं और उन्हें कभी तंग नहीं करने दिया है। पिछले 10 साल है व्यापारियों वर्ग में छापे डालते रहे और उनको अपमानित करते रहे, अब व्यापारियों ने मन बनाया है परिवर्तन करने का इसलिए मुझे अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हैं। इस चुनाव में कुमारी शारदा राठौर को चुनाव चिन्ह के रूप में गैस सिलेंडर मिला है जो 2019 के चुनाव में खास चर्चा में रहा था । इस बात पर करते हुए उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर ने इस देश की तमाम महिलाओं को परेशान किया है भारतीय जनता पार्टी के राज्य में गैस की कीमत कभी₹1200 तो कभी ₹1100 तक पहुंच गई जिससे कि महिलाओं का घरेलू बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे कोई घर कोई परिवार भूल नहीं सकता मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव चिन्ह के माध्यम जनता अपनी नाराजगी और असंतोष जाहिर करेगी और कहा कि गैस सिलेंडर का निशान हर व्यक्ति के दिमाग में रहेगा और 5 अक्टूबर को लोग इस निशान पर बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद देंगे।
No comments :