HEADLINES


More

अपराध शाखा बॉर्डर ने फर्जी वीजा बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 18 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा  आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राकेश कुमार है जो हरिद्वार का रहने वाला है। 5 जुलाई 2023 को सिटी बल्लभगढ़ थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी व उसके साथियों ने फरीदाबाद के रहने वाले दो व्यक्तियों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे 24.55 लाख रुपए ठग लिए थे। इस मामले में पुलिस ने सतेंद्र नाम के आरोपी को 4 सितंबर 2204 को गिरफ्तार किया था। मामले में शिकायतकर्ता की मुलाकात आरोपियों के साथ सितंबर 2021 में हुई थी जिसमे आरोपियों ने पीड़ित और उसके एक साथी को आयरलैंड भेजकर स्टोर में नौकरी दिलवाने का विश्वास दिलाया था जिसके लिए उन्होंने 24.55 लाख रुपए ले लिए। आरोपी सतेंद्र ने पीड़ित को आयरलैंड का फर्जी वीजा बनाकर दिया और बताया कि 7 जनवरी को उनकी टिकट करा दी गई है। लेकिन 6 जनवरी को जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो आरोपियों ने फोन करके बताया कि उनकी टिकट कैंसिल कर दी गई है और उन्हें आगे का समय दे दिया गया। इसके बाद यह प्रक्रिया दो-तीन बार चलती रही और बार-बार उनकी टिकट कैंसिल करने की बात कही गई। इसके बाद आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया तो उन्होंने आयरलैंड एंबेसी में ईमेल करके चेक करवाया तो पता चला कि उनका वीजा फर्जी है और आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर जुलाई 2023 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की गई जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतेंद्र तथा राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की जाएगी।

No comments :

Leave a Reply